मेरठ, अक्टूबर 9 -- आज विश्व डाक दिवस है। डाक की उपयोगिता अब केवल चिट्ठियों तक ही सीमित नहीं रह गई है बल्कि डाक विभाग बैंकिंग, बीमा, निवेश, आधार कार्ड एवं विभिन्न सीएससी सेवाएं ग्राहकों को उपलब्ध करा रहा है। पासपोर्ट, निर्यात से लेकर डाक विभाग में एक ही छत के नीचे करीब 76 सेवाएं ग्राहकों को दी जा रही हैं। इसी महीने से डाक विभाग की एटीएम सेवा अपग्रेड होने के साथ फिर से शुरू हो जाएगी। मेरठ में पासपोर्ट सेवा का विस्तार होने जा रहा है। बस शहर में दरकार है तो पिछले दो साल से बंद पड़े घंटाघर स्थित प्रधान डाकघर शहर के चालू होने की। कोरोना काल में दवाई, पीपीई किट, सैनेटाइजर लोगों तक पहुंचाने वाला डाक विभाग इन दिनों कोरियर की चुनौतियों के बीच डाक सेवा को बचाने की कवायद में जुटा है। डाक विभाग की पहले 2016 में तार सेवा और अब एक अक्तूबर 2025 से रजिस्ट...