बुलंदशहर, अप्रैल 8 -- जिले के छात्र-छात्राओं के लिए यह अच्छी खबर है। अब अरनियां के मुनि में स्थित फॉस्टर किड्स प्ले स्कूल अब पूरी तरह से हाईटेक हो गया है। यहां के छात्र-छात्राओं को ए आर और एआई 3डी एनिमेशन तकनीकी से शिक्षा दी जाएगी। इसकी सभी तैयारीयां पूरी हो चुकी हैं। जिले में इस तरह की शिक्षा देने वाला यह पहला स्कूल बन गया है। स्कूल के संस्थापक प्रिंस बताते हैं कि 3डी एनिमेशन तकनीकी एक नया कॉन्सेप्ट है। जिससे छात्र-छात्राओं को पढ़ाया जाएगा। जिन एलिमेंट को पहले किताबों और टीवी में दिखा कर बच्चों को समझाया जाता था, अब यह क्लास रूम में बच्चों के बीच चलते फिरते और महसूस किए जा सकते हैं। उन्होने बताया कि बेहतर एजुकेशन के लिए शुरू हुई यह नई सुविधा खासतौर पर उन बच्चों के लिए तैयार की गई है, जिनके मन में बहुत कुछ जानने के लिए उत्साह रहता है। जंग...