बरेली, जून 2 -- फिटनेस प्रमाण पत्र जारी न होने से 5 हजार वाहन स्वामी परेशान : फिटनेस के मानक पूरे न होने पर मशीनें कर देंगी अनफिट : वाहन स्वामी बार-बार फिटनेस फीस जमा करके परेशान बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। परिवहन विभाग का ऑटोमेटिड टेस्टिंग स्टेशन की हाइटेक मशीनें कामर्शियल वाहन स्वामियों के लिए बड़ी मुसीबत बन गई हैं। मानक पूरे न होने पर वाहनों के अनफिट प्रमाण जारी होते हैं। ऐसे में वाहन स्वामियों को बार-बार फीस जमा करनी पड़ती है। फिटनेस का प्रमाण पत्र जारी नहीं हो रहा है। जिले के करीब पांच हजार वाहन स्वामी परेशान हैं। 15 मई को बरेली में बड़ा बाइपास नरियावल के पास ऑटोमेटिड टेस्टिंग स्टेशन (एटीएस) का शुभारंभ हुआ। यहां कामर्शियल वाहनों की फिटनेस होती है। हाईटेक मशीनों से वाहन की स्केनिंग होती है। जो भी वाहन में कमी होती है, उसके बारे में कंप्य...