गाज़ियाबाद, अक्टूबर 6 -- गाजियाबाद। हाईटेक सिटी के विरोध में किसानों ने कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जीडीए से मध्यस्थता कराने की मांग उठाई। कहा कि जीडीए में बैठक कर किसानों की समस्या का समाधान कराया जाए। किसान संघर्ष समिति के बैनर तले सैंकड़ों किसान सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां धरना स्थल पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया। समिति के अध्यक्ष अनुज चौधरी ने कहा कि हाईटेक सिटी के बिल्डर और किसानों के बीच जीडीए मध्यस्थता करा रहा था, जिसको लेकर 26 सितंबर को बैठक रखी गई थी। लेकिन बाद ये यह बैठक स्थगित कर दी गई। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग उठाई है कि जीडीए दोनों के बीच मध्यस्थता करके किसानों की मांग पूरी कराए। साथ ही पूर्व में हुए समझौते को लागू कराए। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होने पर किसान आंदोलन कर...