अल्मोड़ा, दिसम्बर 1 -- अल्मोड़ा। कांग्रेस ने माल रोड पर बने हाईटेक शौचालय का संचालन शुरू करने की मांग की है। कहना है कि निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भी शौचालय में ताला लटका हुआ है। अगर 15 दिन के भीतर ताला नहीं खोला गया तो वह स्वयं ही ताले को तोड़ देंगे। जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने बयान जारी कर कहा है कि बाजार में महिलाओं के लिए शौचालय तक नहीं है। महिलाओं की परेशानी को देखते हुए मालरोड में पिंक हाईटेक शौचालय का निर्माण किया गया था। दो माह पूर्व सीएम हाईटेक शौचालय का उद्घाटन भी कर चुके हैं। इसके बाद भी शौचालय का संचालन शुरू नहीं हो पाया है। जब से शौचालय बनकर तैयार हुआ है तब से यहां ताला लटका हुआ है। जोकि दुर्भाग्य का विषय है। शौचालय का संचालन नहीं होने से लोगों को सुविधा नहीं मिल पा रही है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष भोज ने कहा कि अगर 15 दिन...