फतेहपुर, नवम्बर 10 -- फतेहपुर/मलवां, संवाददाता। रेल प्रशासन जहां यात्रियों की सुविधाओं को लेकर स्टेशनों को हाईटेक कर रहा हैं, वहीं छोटे स्टेशनों पर उसकी लापरवाही यात्रियों पर भारी पड़ रही है। कुरस्तीकलां रेलवे स्टेशन में यात्रियों को शुद्ध पीनें का पानी नहीं उपलब्ध है। टंकियों के ढक्कन खुले होने से पंक्षियों के बीट व खरपतवार गिरने से यात्री दूषित पानी पीने पर मजबूर है। वहीं गंदे रनिंग वाटर की भी सप्लाई की जा रही है। कुरस्तीकलां रेलवे स्टेशन पर करीब एक साल पूर्व यहां पर यात्रियों सहित स्टाफ को पानी की आपूर्ति कराए जाने के लिए रनिंग वाटर सप्लाई के लिए टंकियों को रखा गया था। लेकिन इसके रखने के दौरान जिम्मेंदार इसमें ढक्कन बंद करना भूल गए, जिससे यात्रियों को यहां से मिलने वाला पानी दूषित ही मिल रहा है। कुरस्तीकलां रेलवे स्टेशन के तीनों प्लेटफ...