संतकबीरनगर, जुलाई 23 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में यूपी पुलिस के रिक्रूट हाईटेक पुलिसिंग के लिए दक्ष किए जाएंगे। रिक्रूट स्मार्ट क्लास में पढ़ेगे और मनोरंजन का लुत्फ उठाएंगे। 21 जुलाई से रिक्रूटों की आरटीसी शुरू हो गई है। जनपद की 79 महिला रिक्रूट जेटीसी करने के बाद आरटीसी के लिए 26वीं बटालियन पीएसी गोरखपुर भेजी गई है। ट्रेंड टेक्निकल एक्सपर्ट के जरिए रिक्रूटों को दक्ष किया जाएगा। जनपद की पुलिस लाइंस में 298 पुरुष रिक्रूट और 79 महिला रिक्रूटो ने एक महीने का जेटीसी प्रशिक्षण सकुशल तरीके से प्राप्त किया। तय शेड्यूल के मुताबिक 21 जुलाई से आरसीटी का प्रशिक्षण शुरु हो गया है। जिले में 298 पुरुष रिक्रूट ही आरटीसी का प्रशिक्षण लेंगे। जबकि महिला रिक्रूटों को 26 वीं बटालियन पीएसी गोरखपुर आरटीसी के लिए आवंटित हुआ है। रिक्रूटों ...