लखनऊ, जुलाई 23 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि हाईटेक नर्सरी की स्थापना से प्रदेश सरकार ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और हरित विकास को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण काम किया है। इन पौधशालाओं की स्थापना का उद्देश्य तभी सार्थक होगा, जब इन्हें प्रोफेशनल तरीके से चलाया जाएगा। उन्होंने बुधवार को बैठक में समीक्षा के दौरान कहा कि जिन हाईटेक पौधशालाओं का काम पूरा हो चुका है, उसे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में गठित स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की महिलाओं या एफपीओ के माध्यम से कराया जाए। इससे स्थानीय समुदाय को रोजगार के अवसर मिलेंगे और पौधशालाओं की गुणवत्ता भी बनी रहेगी। हाईटेक पौधशालाओं में स्थानीय भौगोलिक परिस्थितियों व आसपास के क्षेत्रों में मांग के अनुसार उन्नत किस्म के पौध तैयार किए जाएं। उन्होंने मुख्य ...