भदोही, फरवरी 8 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कृषि विज्ञान केंद्र बेजवां के पास एक करोड़ 28 लाख की लागत से बने हाईटेक नर्सरी में इन दिनों सवा लाख सब्जी का पौधा तैयार हो गया है। किसान दो रुपया प्रति पौधा क्रय कर खेती कर सकते हैं। नर्सरी में स्वयं सब्जी का पौधा तैयार करने के लिए किसानों को एक रुपया प्रति पौधा खर्च करना होगा। पैसा जमा कर कृषक मनमाफिक सब्जी का पौधा प्राप्त कर बेहतर खेती कर सकते हैं। हाईटेक नर्सरी में शीमला मिर्च, खीरा, गोभी, बैगन, टमाटर, कद्दू आदि के पौधे तैयार हो रहे हैं। जिला उद्यान अधिकारी ममता सिंह यादव ने बताया कि एक करोड़ 28 लाख की लागत से हाईटेक नर्सरी तैयार हो गई है। इन दिनों एक लाख सब्जी का पौधा तैयार हो गया है जो किसानों में एक रुपये प्रति पौधा के दर से विक्रय हो रहा है। पौधा क्रय करने के लिए किसानों को किसी तरह का पंजीयन नह...