कानपुर, दिसम्बर 20 -- कानपुर देहात, संवाददाता। अब गर्मियों में भी किसान हाईटेक नर्सरी से टमाटर, पातगोभी, संकर लौकी, तरोई, करेला बोकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। जिला उद्यान अधिकारी डा. बल्देव प्रसाद ने बताया कि उद्यान विभाग द्वारा राजकीय कृषि प्रक्षेत्र, चन्द्रशेखर आजाद कृषि विश्व विद्यालय, कानपुर के परिसर में डींद्य, हाईटेक नर्सरी (वेजीटेबिल सीडलिंग ईकाई) में पौध उत्पादन का कार्य उद्यान विभाग के सहयोग से किया जा रहा है। माँ भवानी स्वयं सहायता समूह, मुरलीपुर द्वारा गर्मी में बोई जाने वाली टमाटर, पातगोगी, संकर लौकी, तरोई, करेला, खीरा, खरबूज व तरबूज की पौध बोई जा रही है। किसान भाई गर्मी की सब्जियों से अच्छा लाभ कमाने के लिए अगेती पौध तैयार कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं, जो किसान भाई अपनी पसन्द का बीज विभाग या हाईटेक नर्सरी में उपलब्ध करायेगें उन...