नई दिल्ली, जून 14 -- या हाईटेक कार चोर गिरोह का पर्दाफाश, पिता-पुत्र-दामाद गिरफ्तार -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। द्वारका जिला एएटीएस ने हाईटेक तरीके से कार चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गैंग में शामिल पिता, पुत्र और दामाद को गिरफ्तार किया है। आरोपी कार के ऑन बोर्ड डायग्नोस्टिक (ओबीडी) पोर्ट के जरिए लॉक तोड़कर वाहन चोरी करते थे। डीसीपी अंकित सिंह के अनुसार, आरोपियों के कब्जे से तीन चोरी की कारें, दो कार स्कैनर, 12 चाबियां, दो चाबी कनेक्टर, एक ईसीएम, दो फर्जी नंबर प्लेट और अन्य उपकरण बरामद हुए हैं। आरोपियों की पहचान रमन उर्फ राकेश, उसका बेटा सागर और उसके दामाद नीरज उर्फ राहुल उर्फ कालू के रूप में हुई है। इन पर पहले से 44 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने दिल्ली से करीब दो दर्जन कारें चुरा...