जमुई, जुलाई 14 -- बरहट , निज संवाददाता सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को डिजिटल और पारदर्शी बनाने की दिशा में सरकार एक बड़ी पहल शुरू कर दी है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत अब सभी सरकारी स्कूलों में बच्चों और शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की जाएगी। इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा प्रखंड के सभी सरकारी स्कूलों को दो-दो टैबलेट उपलब्ध कराया जा रहा है। खास बात यह है कि यह अटेंडेंस छात्रों के चेहरे की पहचान यानी फेस रिकग्निशन तकनीक से होने की बात कही जा रही है जिससे उपस्थिति दर्ज की जाएगी। विभागीय जानकारी के अनुसार सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में दो दो तथा अधिक बच्चों वाले उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में तीन तीन टैब देने की बात बताई गई है। 9 से 9.30 तक शिक्षकों तथा 9.30 से 10 तक बच्चों की उपस्थिति होगी दर्ज - नई व्यवस्था में छात्रों और शिक्षकों की स...