बलिया, मई 12 -- नवानगर, हिन्दुस्तान संवाद। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के जमुई में शुक्रवार की शाम करंट से हुई दुर्घटना के मामले में एसडीओ अजय सरोज ने प्रभारी निरीक्षक को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को लिखे आवेदन में एसडीओ ने बताया है कि सूचना मिली थी कि 11 हजार वोल्ट के करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी है। सूचना पर बिजली विभाग की टीम जांच को पहुंची तो सच्चाई कुछ और थी। एसडीओ के अनुसार उनके साथ अवर अभियंता हरी प्रताप प्रजापति के नेतृत्व में विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची। जांच के दौरान सामने आया कि युवक की मौत 11 हजार वोल्ट के करंट से नहीं बल्कि मुर्गीफार्म में लगे 220 वोल्ट के घरेलू बिजली तार के संपर्क में आने से हुई थी। ग्रामीणों ने टीम को बताया कि हादसे के तुरंत बाद 11 केवी लाइन की कोई गतिविधि नहीं हुई थी। कुछ ही ...