बागपत, नवम्बर 10 -- क्षेत्र के लुहारा गांव के किसान की फसल के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइन से निकली चिंगारी से दो बीघा गन्ने की फसल जल गई। पीड़ित किसान ने मुआवजे की मांग की है। किसान ब्रह्मसिंह ने बताया कि रविवार की सुबह वह खेतों का काम निपटा कर वापस अपने घर आ गया। दोपहर करीब दो बजे पड़ोसी किसान ने उन्हें उनके गन्ने की फसल में आग लगने की सूचना दी। वह अपने परिजन के साथ खेत पर पहुंचा और आग पर किसी तरह काबू पाया लेकिन तब तक किसान की दो बीघा गन्ने की फसल जल गई। पीड़ित किसान ने ऊर्जा निगम से मुआवजे की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...