श्रीनगर, अगस्त 7 -- नगर निगम क्षेत्र के बिलकेदार में 11 हजार केवी हाईटेंशन विद्युत लाइन दुर्घटना का सबब बनी हुई है। घरों के ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइनों से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। गुरुवार को बिलकेदार और नकोट के स्थानीय लोगों ने घरों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइनों को हटाए जाने की मांग को लेकर विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने विद्युत विभाग की कार्यशैली पर आक्रोश व्यक्त करते हुए जल्द अवासीय भवनों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइनों को अन्यत्र शिफ्ट किए जाने की मांग की है। प्रदर्शन के दौरान नगर निगम के पार्षद संदीप रावत, स्थानीय निवासी प्रेम सिंह, गोविंद सिंह, उपेंद्र रावत, आनंद सिंह, शंकर, देवेंद्र सिंह सहित आदि ने कहा कि विगत लम्बे समय से विद्युत विभाग से आवासीय भवनों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइ...