शामली, मई 27 -- जलालाबाद के मोहल्ला हरिनगर मे हाईटेंशन लाईन की चपेट मे आये अहमद पुर निवासी राजमिस्त्री सुभाष पुत्र सिमरू की सोमवार की सुबह दिल्ली के अस्पताल से वापस घर लाते समय रास्ते मे मौत हो गई। । जिससे परिवार मे कोहराम मचा है। 15 मई की शाम राज मिस्त्री सुभाष पुत्र सिमरू निवासी गांव अहमदपुर जलालाबाद मे दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर बन रही एक मार्किट मे लेटर कर ढुल्ला बांधने का कार्य कर रहा था। इसी दौरान अचानक राजमिस्त्री एचटी लाइन की चपेट में आ गया और बुरी तरह आग में झुलस गया था। जिसका दिल्ली के सबदजंग अस्पताल में इलाज चल रहा था। 11 दिनों तक जिन्दगी मौत के बीच जंग के बीच आखिर कार सोमवार को राजमिस्त्री जिन्दगी की जंग हार गया उसकी दुखद मौत हो गई । मौत की खबर जैसे ही उसके गांव पहुची परिवार मे मातम छा गया। राजमिस्त्री की मौत से जलाालबाद के लोगो...