बागपत, मई 28 -- सिगौली तगा गांव में एक किसान के मकान के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन को हटाने की मांग को लेकर मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने रटौल बिजलीघर पर जोरदार प्रदर्शन किया। यूनियन ने चेतावनी दी कि यदि बुधवार तक लाइन को नहीं हटाया गया, तो बिजलीघर पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। गांव के निवासी चंद्र प्रकाश के मकान के ऊपर से यह हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। 21 मई को आए तेज़ तूफान में यह लाइन टूटकर गिर गई थी, जिससे पांच पशु घायल हो गए थे और पचास साल पुराना नीम का पेड़ भी टूटकर गिर पड़ा। घटना के बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग से कई बार शिकायत की और लाइन को शिफ्ट करने की मांग की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष दीपक शर्मा के नेतृत्व में यूनियन कार्यकर्ता रटौल...