प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 19 -- अमरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के अमरगढ़ बाजार में घर की छत के ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन लाइन को हटाने की मांग को लेकर सोमवार को ग्रामीण धरने पर बैठ गए। इस धरने में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य सत्येंद्र कुमार बारी भी शामिल हुए। धरना का यह कार्यक्रम दोपहर एक बजे से शुरू हुआ जो शाम तक चलता रहा। बताया गया कि बीते 7 जनवरी की शाम करीब चार बजे अमरगढ़ बाजार निवासी देवी प्रसाद तिवारी उर्फ बबलू का 14 वर्षीय पुत्र कृष्णा घर की छत पर खेल रहा था। इसी दौरान वह छत के ऊपर से गुजरे हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। करंट लगते ही किशोर गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन उसे एक निजी अस्पताल ले गए। यहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद से आक्रोशित परिजन और ग्रामीण छत के ऊपर से गुजर रहे विद्युत ...