बदायूं, जुलाई 13 -- दातागंज, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बिजली घर में शनिवार को करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब युवक मकान की छत पर लोहे की ग्रिल लगवा रहा था। इसी दौरान ग्रिल हाईटेंशन लाइन से टच हो गई, जिससे युवक करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मोहल्ला बिजलीघर निवासी रामसेवक का मकान बन रहा है। रविवार दोपहर उनका 27 वर्षीय बेटा राजपाल मकान की छत पर लोहे की ग्रिल लगवा रहा था। छत के ऊपर से ही हाईटेंशन लाइन गुजरती है। इसी दौरान गलती से ग्रिल का एक सिरा बिजली के तार से छू गया, जिससे राजपाल करंट की चपेट में आ गया। करंट लगते ही वह छत पर ही गिर पड़ा। परिवार के लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। अचानक हुई इस दर्दनाक मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके प...