आगर मालवा, जनवरी 27 -- मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले के नलखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कोहड़िया में मंगलवार को खौफनाक हादसा हो गया। एक डंपर के हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ जाने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया। घायल शख्स की हालत नाजुक है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बिजली विभाग से संपर्क कर क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद करवाई।भागते नजर आए लोग पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस केस दर्ज कर हादसे के कारणों की बारीकी से जांच कर रही है। हादसा इतना भयावह था कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब डंपर एक ढाबे पर जमीन भराव का मटेरियल डाल रहा था।डंपर अनियंत्रित होने से हादसा स्थानीय लोगों के म...