संभल, जून 13 -- रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर में गुरुवार को नल से पाइप निकालते समय हाईटेंशन लाइन में टकरा गया। जिससे युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामाभर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर निवासी चरन सिंह कुशवाह फल बेचने का काम करता है। गुरुवार शाम चार बजे करीब नल से पाइप निकाल रहा है। तभी ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से पाइक टकरा गया। जिससे फल विक्रेता करंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया। जिसे देख अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में परिजन युवक को उपचार के लिए चिकित्सक के पास ले गए। जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। जैसे ही युवक का शव घर पहुंचा तो चीख पुकार मच गई। शव देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। परिजनों ने घटना की जा...