हमीरपुर, दिसम्बर 6 -- राठ, संवाददाता। उमन्निया-चिरवा गांव के बीच में विद्युत पोल पर चढ़कर हाईटेंशन लाइन को ठीककर रहे प्राइवेट लाइन मैन गुरुवार को करंट लगने से झुलस गया था। देर रात लाइनमैन की झांसी में इलाज दौरान मौत हो गई है। शुक्रवार को मझगवां पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। कोतवाली क्षेत्र के गल्हिया गांव निवासी परमेश्वरी दयाल ने बताया कि उसका 25 वर्षीय पुत्र जितेंद्र उर्फ जीतू प्राइवेट तौर पर लाइनमैन था। गुरुवार को गांव के रामपाल के साथ क्षेत्र के चिरवा गांव के पास विद्युत लाइन को ठीक करने गया था। तभी हाईटेंशन लाइन का करंट लगने से पुत्र गंभीर रूप से झुलस गया था। ग्रामीण उसे सरकारी अस्पताल ले गए थे। जहां डाक्टर ने मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया था। झांसी में पुत्र की इलाज दौरान मौत हो गई। वह अपने पीछे मां सावित्री, पत्नी रामसखी, 3 ...