संभल, दिसम्बर 7 -- कोतवाली संभल क्षेत्र के ग्राम शाहबाजपुर सुर नगला में शनिवार सुबह एक हादसा उस समय हो गया, जब बिजली विभाग का लाइनमैन हाईटेंशन लाइन जोड़ने का काम कर रहा था। करंट की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गया। लाइनमैन आशीष पुत्र नेपाल (24) निवासी ग्राम सोनकपुर, थाना सोनकपुर, जनपद मुरादाबाद सुबह शटडाउन लेने के बाद मोहिद्दीनपुर की हाईटेंशन लाइन को जोड़ने का काम कर रहा था। इसी दौरान अचानक करंट आ गया और वह गंभीर रूप से झुलस गया। घटना के तुरंत बाद सहकर्मियों ने आशीष को गंभीर हालत में सिद्धिविनायक मेडिकल कॉलेज, भवानीपुर में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और परिजनों को हादसे की सूचना दी। पुलिस ने प्राथमिक जानकारी इकट्ठा कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। लाइनमैन की गंभीर हालत ...