श्रीनगर, दिसम्बर 17 -- नगर निगम श्रीनगर के नकोट -बिलकेदार में आवासीय बस्तियों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को शिफ्ट किए जाने की मांग को लेकर बुधवार को स्थानीय लोगों ने विद्युत कार्यालय श्रीनगर में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया और विद्युत विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। साथ ही कार्यालय में अधिकारी न मिलने पर कड़ा रोष व्यक्त किया। धरने में बैठे पार्षद संदीप रावत ने कहा कि बिलकेदार में 11 हजार केवी हाईटेंशन विद्युत लाइन दुर्घटना का सबब बनी हुई है। कहा कि नकोट-बिलकेदार निवासी लम्बे समय से घरों के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन को हटवाये जाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई है। कहा कि कई लोग हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह से घायल हो चुके हैं, जिसके बाद भी कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई है। ...