बुलंदशहर, जून 23 -- अंसारी रोड और हाइडिल कॉलोनी बिजलीघर क्षेत्र में सोमवार को करीब पांच घंटे तक बिजली सप्लाई ठप रही। लाइन में फाल्ट और ब्रेकडाउन के चलते उपभोक्ताओं को पेयजल संकट समेत विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ा। वहीं देहात क्षेत्रों में भी बिजली संकट बना रहा। जिसके चलते उपभोक्ता गर्मी में परेशान रहे। भीषण गर्मी के चलते लोग सुबह से ही पसीने से तर-बतर हो रहे हैं। इस बीच गर्मी की आंख मिचौली ने भी जनजीवन बेहाल कर दिया है। शहर से देहात क्षेत्रों तक बिजली संकट बना हुआ है। अब सोमवार को सुबह आठ बजे से दोपहर करीब एक बजे तक हाइडिल कालोनी और अंसारी बिजलीघर से जुड़े क्षेत्रों में बिजली सप्लाई प्रभावित रही। बहलीमपुरा के जेई पवन कुमार ने बताया कि भूड़ स्थित ट्रांसमिशन केंद्र के पीछे 33 केवीए लाइन ब्रेकडाउन हो गई थी। जिसके चलते राधा नगर, अस्पताल...