अमरोहा, नवम्बर 14 -- मंडी धनौरा, संवाददाता। हाईटेंशन बिजली लाइन में हुए फाल्ट के बाद उठी चिंगारी की चपेट में आकर किसान के घर में भयावह आग लग गई। आग की चपेट में आकर पशुशाला में बंधे चार पशुओं की मौत हो गई। अनाज व फर्नीचर समेत अन्य सामान व दस हजार रुपये की नकदी भी आग में जलकर नष्ट हो गई। सूचना पर तहसीलदार ने मौका मुआयना कर पीड़ित परिवार को मदद का आश्वासन दिया। थाना क्षेत्र के गांव मुकारमपुर में किसान अजब सिंह का परिवार रहता है। गुरुवार दोपहर वह काम के लिए घर से बाहर गए थे। घर पर पत्नी चंद्रावती व मां संतोष देवी मौजूद थीं। इसी दौरान घर के नजदीक से गुजर रही हाईटेंशन बिजली लाइन में अचानक फाल्ट हो गया। फाल्ट से निकली चिंगारी अजब सिंह के मकान पर जा गिरी व आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। पशुशाला में बंधी दो बकरियां, भैंस व एक अ...