बागपत, जून 24 -- दोघट कस्बे में मंगलवार को हाई टेंशन लाइन में आए फाल्ट से तीन घंटे विद्युत आपूर्ति ठप रही जिससे कस्बावासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दोघट कस्बे में मंगलवार को थाने के पास चलती हुई हाईटेशन लाइन में अचानक तेज धमाके के फाल्ट हो गया। जिससे पूरे कस्बे की विद्युत आपूर्ति तीन घंटे तक ठप रही। आपूर्ति ठप होने से कस्बावासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलने पर लाइनमैनों ने लाइन को ठीक कर विद्युत आपूर्ति को सुचारु किया। वहीं इस संबंध में दोघट बिजलीघर के नोडल अधिकारी सुग्रीव कुमार ने बताया कि लाइन का फाल्ट ठीक कराकर सप्लाई सुचारू करा दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...