उरई, अप्रैल 21 -- सिरसाकलार। सिरसाकलार थाना क्षेत्र के जखा में सहकारी बैंक के पास खेतों में एचटी लाइन के लाइट के फाल्ट से आग लग गई और 32 बीघा गेंहू की पराली जल गई। जिससे किसानों के लिए भूसा का संकट गहरा गया है जबकि कुछ किसान गेंहू की फसल भी जली है। रविवार दोपहर हाईटेंशन लाइन के फाल्ट से आग खेतों में लग गई, जिससे गेंहू के कटाई के बाद भूसा बनाने को पड़ी पराली में आग लग गई। जिसमे जखा के ईश्वरवती की तीन बीघा, रामकुमार की चार बीघा, बबलु प्रजापति छह बीघा, रामपाल सेंगर जरगाव निवासी की चार बीघा, मेम्बर की एक बीघा, लल्लन चौहान की 12 बीघे गेंहू की पराली जल गई। लल्लन चौहान का कहना है कि 12 बीघा खेत में गेंहू कट गया था कुछ किनारे गेंहू दो बीघा रह गया था। वह जल गया। एक भी कुंतल भूसा नहीं बना पाया। जले खेत के किसानों का कहना है कि जानवरों के लिए भूसा की...