मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 3 -- थाना सिविल लाइन क्षेत्र में मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के बराबर गली में ट्रक में बजरी लाद रहे युवक का हाथ ऊपर जा रही हाईटेंशन लाइन से टच हो गया। तेज करंट से युवक की मौत हो गयी। परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से इंकार कर दिया है। परिजन शव को लेकर चले गए। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के बराबर वाले रास्ते पर मल्हूपुरा निवासी आमान त्यागी मंगलवार देर रात लगभग साढ़े 10 बजे ट्रक में बजरी भरवाने का काम कर रहा था। ट्रक में बजरी भरने के बाद युवक उसके ऊपर चढ़ गया। तभी ट्रक के ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन तार की लाइन में उसका हाथ टच हो गया। जिसमें वह बुरी तरह से झुलस गया। आनन-फानन में आमान को जिला अस्पताल में लाया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। युवक करंट लगने से लगभग 90 प्रतिशत झुलस गया था। आमान अपने परिवार के साथ मल्हूपुरा में किर...