दुमका, जून 14 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी भाग के करमाटांड़-फतेहपुर सड़क के राजकीयकृत मध्य विद्यालय कुरुवा के समीप हाईटेंशन लाइन बिजली तार अचानक सड़क पर गिर जाने से बालबाल बचे राहगीर और ग्रामीण। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार अलसुबह करीब 5 बजे हाईटेंशन बिजली लाइन तार राजकीयकृत मध्य विद्यालय कुरुवा के समीप अवस्थित सड़क अचानक गिर गई जिस समय गिरे उस समय तारा में बिजली प्रवाहित हो रही थी गरीमत रहा की उस समय सड़क पर कोई राहगीर,ग्रामीण व विद्यालय में अध्यनरत बच्चे नही थे अन्यथा एक बड़ी दुर्घटना हो जाती। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग की लचर व्यवस्था के कारण आये दिन इस प्रकार की घटना हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...