हल्द्वानी, अक्टूबर 9 -- हल्द्वानी। बिठौरिया में बुधवार को 11 हजार किलोवाट की हाईटेंशन लाइन बिछाने आई ऊर्जा निगम की टीम का स्थानीय लोगों के कड़ा विरोध कर दिया। तनाव बढ़ने पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने हंगामा कर रहे लोगों को हटाना शुरू किया तो एक महिला गश खाकर गिर गई। बेहोशी की हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। तकरीबन तीन घंटे तक चले हंगामे के बाद ऊर्जा निगम ने लाइन बिछानी शुरू की। मुखानी थाना क्षेत्र के बिठौरिया बिष्टधड़ा स्थित शिव शक्ति विहार फेज-3 में ऊर्जा निगम की टीम हाईटेंशन लाइन बिछाने पहुंची। टीम को देखते ही स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। उनका कहना था कि 13 फीट की संकरी गली में हाईटेंशन लाइन डालकर लोगों को खतरे में डाला जा रहा है। इस बात पर ऊर्जा निगम की टीम और स्थानीय लोगों में तीखी नोकझोंक हुई।...