रामपुर, मई 6 -- तेज हवा व आंधी से हाईटेंशन लाइन पर पेड़ गिरने से भोट उपकेन्द्र से जुड़े सभी गांवों में विद्युतापूर्ति पूरी रात ठप रही। सोमवार सुबह विद्युत लाइन में गिरे पेड़ों को हटाकर विद्युतापूर्ति सुचारू की गयी। रविवार शाम करीब पांच बजे बजे अचानक तेज हवा के साथ बारिश आने से लालपुर ट्रांसमिशन केन्द्र से भोट उपकेन्द्र तक आ रही 33 केवीए लाइन में कई स्थानों पर पेड़ गिर गए।जिससे भोट उपकेन्द्र की विद्युतापूर्ति ठप होने से उपकेन्द्र से जुडे करीब अस्सी गांवों की विद्युतापूर्ति ठप हो गयी। इसके बाद रात में विभागीय टीम ने लाइन पर गिरे पेड़ों को हटाकर विद्युतापूर्ति बहाल कर दी। लेकिन थोड़ी ही देर बाद फिर तेज हवा के साथ बारिश आने विद्युतापूर्ति ठप हो गयी। तेज हवा व बारिश के कारण विभागीय टीम लाइन की पेट्रौलिंग भी नहीं कर पाई।जिस कारण पूरी रात क्षेत्...