लखनऊ, अगस्त 15 -- लेसा के इटौंजा उपकेंद्र के भिखारीपुर गांव में गुरुवार सुबह हाईटेंशन लाइन से पेड़ की डाल हटाते से समय करंट लगने से बिजली संविदाकर्मी गौरव यादव (22) की मौत हो गई। इस दौरान परिजनों ने लेसा को मौत का जिम्मेदार बताते हुए हंगामा काटा। परिजन दोषियों पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग कर रहे हैं। पीड़ित के परिजनों को डेढ़ लाख आर्थिक सहायता देकर शांत करवाया गया। इटौंजा उपकेंद्र के वर्ल्ड बैंक फीडर की लाइन पर तेज बारिश के दौरान पेड़ की डाल टूटकर गिर गई थी। इससे क्षेत्र की बिजली व्यवस्था प्रभावित हो रही थी। सुबह करीब साढ़े आठ बजे धरौरा निवासी संविदाकर्मी गौरव यादव अन्य साथी रामदेव यादव, यश कुमार यादव, कौशल कुमार यादव के साथ मौके पर गए। शटडाउन लेकर खंभे पर चढ़कर हटा रहे थे। पेड़ की डाल हटाने के बाद लाइन चालू हो गई, जिससे वह बुरी तरह झुलस...