अलीगढ़, नवम्बर 27 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। माल गोदाम के निकट बुधवार देर रात बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब अचानक 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन नीचे गिर गई। इसी दौरान मुसाफिर खाना के बाहर बाइक रिपेयरिंग की दुकानों पर काम कर रहे दो मैकेनिक इसकी चपेट में आकर झुलस गए। हादसे के समय आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घायल मैकेनिकों की पहचान साहिब निवासी मछली वाली गली और अरशद निवासी शाहजमाल तेली पाड़ा के रूप में हुई है। दोनों ने बताया कि वे रोज की तरह दुकान पर काम कर रहे थे कि अचानक तेज आवाज के साथ तार नीचे आ गिरा और करंट लगने से उनके हाथ व पीठ झुलस गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लाइन में पहले से फॉल्ट था। इसकी सूचना भी दी गई थी, लेकिन देर रात अचानक तार टूटकर वहीं गिर पड़ा। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए...