कानपुर, नवम्बर 26 -- कानपुर दक्षिण। सेन पश्चिम पारा के इमलीपुर गांव में शराब के नशे में परिवार से झगड़ कर एक युवक हाईटेंशन लाइन के टॉवर पर चढ़ गया। लोगों की नजर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस व गांव के अन्य लोगों के समझाने पर करीब डेढ़ घंटे बाद वह नीचे उतरा। सेन पश्चिम पारा इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि इमलीपुर गांव निवासी 25 वर्षीय गुड्डू उर्फ ईशू शराब का लती है। चोरी के मुकदमे में जेल भी जा चुका है। बुधवार को नशे की हालत में परिजनों से झगड़ कर बैठा। इसके बाद वह गांव के पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के टॉवर पर चढ़ गया। मौके पर पुलिस पहुंची और बिजली विभाग से संपर्क कर लाइन बंद करवाई। करीब डेढ़ घंटे की मान मनौव्वल के बाद उसे नीचे उतारा गया। परिजनों की गुहार पर गुड्डू को उनके सुपुर्द कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...