कानपुर, दिसम्बर 22 -- कानपुर देहात, संवाददाता। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के मढकुला गांव के रहने वाले एक युवक ने रविवार देर रात गांव के बाहर खेत में खड़े हाईटेंशन लाइन के खंभे में फांसी लगा ली। इससे उसकी मौत हो गई। जानकारी होते ही उसके घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक छानबीन करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। नसरतपुर गांव के मजरा मढकुला गांव का रहे वाला बत्तीस वर्षीय लाल सिंह पुत्र शिवकुमार किसानी करता था। इधर कुछ दिनों से वह तनाव में रह रहा था। रविवार रात में उसने गांव के बाहर खड़े हाईटेंशन लाइन के खंभे में फांसी लगा ली। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। देर रात तक उसके घर नहीं पहुंचने पर परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। लोगों से उसके फांसी लगाने की जानकारी होते ही उसके घर में कोहराम मच गया। डायल-112 पर दी गई सूचना प...