बरेली, नवम्बर 21 -- फरीदपुर। सीढ़ी लगाकर 33 केवीए लाइन के खंभे पर चढ़े युवक की करंट से मौत हो गई। युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। विद्युत निगम के कर्मचारियों ने तार चोरी करने के लिए हाईटेंशन लाइन के खंभे पर चढ़ने की आशंका जाहिर की है। फरीदपुर के अंधरपुरा 33 केवीए बिजली घर से फतेहगंज पूर्वी और पढेरा बिजली घरों को सप्लाई दी जाती थी। बीते दिनों चोरों ने 33 केवीए लाइन के तार चोरी कर लिए थे, इसके बाद लाइन बंद कर दी गई थी। दूसरी लाइन से दोनों बिजली घरों को बिजली सप्लाई दी जा रही थी, लेकिन तारों को चोरों से बचाने के लिए कर्मचारियों ने लाइन में करंट छोड़ रखा था। गुरुवार को अंधरपुरा बिजली घर के लाइनमैन पेट्रोलिंग करने पहुंचे तो उन्होंने युवक का शव खंभे के नीचे पड़ा देखा। उसका एक हाथ करंट से कट गया था। खंभे पर स...