वाराणसी, जून 10 -- वाराणसी/चिरईगांव। हिटी। चिरईगांव ब्लाक के नेवादा गांव में हाइटेंशन तार और दो खंभे टूटने से बीते 24 घंटे से कई घरों में बिजली आपूर्ति ठप है। ग्रामीणों के अनुसार पोल के एक कच्चे मकान पर गिरने से एक व्यक्ति भी घायल हो गया था। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों के अनुसार रविवार रात लगभग आठ बजे हाईटेंशन लाइन पर पेड़ की मोट डाल गिर गई। इससे बिजली के दो खंभे टूट गए और तार टूट गए। प्रधान राजेश कुमार उर्फ राजू ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दी। विभाग ने रात में एक ठेकेदार को पोल सही करने की जिम्मेदारी दी। ठेकेदार ने किसी तरह गड़बड़ी सही की। इसके बाद जाकर कुछ ट्रांसफार्मरों से आपूर्ति बहाल हुई। लेकिन पोल नहीं मिलने से तार नहीं खींचा जा सका। इससे लगभग पांच ट्रांसफार्मर से आपूर्ति चालू नहीं की गई और सैकड़ों लोगों के घर बिजली न...