आगरा, जून 22 -- मकान निर्माण के दौरान विद्युत हाईटेंशन लाइन से सरिया छू जाने से करंट से राज मिस्त्री की मौत हो गई। उसके भाई ने मुकदमा दर्ज कराया है। शमसाबाद के इसौली गांव निवासी प्रमोद कुमार ने थाना मलपुरा में दी गई तहरीर में बताया कि उनका भाई देवेंद्र 11 मई को ककुआ गांव में मकान बना रहा था। मकान के बगल से हाइटेंशन लाइन के तार गुजर रहे थे। देवेंद्र ने प्रमोद चाहर और ठेकेदार अशोक से विद्युत शट डाउन लेने को कहा। आरोप है कि दोनों ने देवेंद्र को आश्वस्त किया कि आपूर्ति बंद करा दी गयी है। इस पर देवेंद्र ने कार्य शुरू कर दिया। कार्य करते समय देवेंद्र के हाथ में लगी सरिया तार से छू गई। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हि...