बदायूं, दिसम्बर 1 -- सहसवान। हाईटेंशन लाइन की स्पार्किंग से गिरी चिंगारी से खेत में खड़ी ईख की फसल जल गई। हादसा रविवार दोपहर में हुआ। गांव हरदतपुर से डकारा जाने वाले मार्ग पर नगर के मोहल्ला अकबराबाद निवासी प्रभु दयाल की ईख की फसल खड़ी हुई है। दोपहर में खेत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के तारों में स्पार्किंग हुई और चिंगारी खेत में गिर गई। इससे फसल में आग लग गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना फायर ब्रिग्रेड को दी और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। फायर ब्रिग्रेड ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक हजारों रुपए की फसल जल कर नष्ट हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...