कुशीनगर, नवम्बर 20 -- दुदही। कस्बे के अटल बिहारी वाजपेयी नगर वार्ड में 11 हजार वोल्ट के तार से गिरी चिनगारी से आग लग गई। इससे गन्ना की खड़ी फसल जलकर नष्ट हो गई। दुदही कस्बा निवासी प्रमोद गुप्ता तथा धीरज गुप्ता के खेत के बीच से 11 हजार वोल्ट की हाइटेंशन लाइन गुजरी है। गुरुवार की दोपहर में तार के आपस में टकराने से निकली चिनगारी ने गन्ने के प्लॉट में आग लग गई। ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया गया, लेकिन तब तक एकड़ गन्ना की फसल जलकर नष्ट हो चुकी थी। मौके पर पहुंची विशुनपुरा थाने की पुलिस तथा नगर पंचायत ने पानी का टैंकर भेजकर आग बुझाने में मदद की। कुछ समय बाद अग्निशमन दस्ता भी पहुंचा था। प्रमोद गुप्ता एवं धीरज गुप्ता ने बताया कि इस आगलगी में उनकी करीब दो एकड़ गन्ना की खड़ी फसल जली है। दोनों किसानों ने मुआवजा की मांग की ह...