बिजनौर, फरवरी 7 -- चांदपुर क्षेत्र के गांव बसेड़ा में हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से किसान के गन्ने के खेत में लगी आग। लाखो रूपये का हुआ नुकसान। क्षेत्र के गांव बसेडा निवासी किसान बूदी सिंह पुत्र ननवा सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया है कि बिजली विभाग की बड़े लापरवाही से मेरे गन्ने के खेत में भयंकर आग लग गई है। जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है और आरोप लगाया है कि हाई टेंशन लाइन खेत के ऊपर से गुजर रही है और विद्युत पोल की कमी होने से आपस में लाइन भीड़ जाती है जिससे कई बार नुकसान हुआ है बताया कि गन्ने के चार बीघा गन्ने का खेत जलकर खाक हो गया है। कई बार बिजली विभाग को शिकायत देने के बावजूद भी बिजली विभाग के अधिकारियों के आंख नहीं खुल पा रही है जिस खेत में नुकसान हो रहा है। अगर बिजली विभाग के अधिकारी इस और ध्यान देते तो इस गरीब किसान का ये नुकसान न...