हापुड़, मई 8 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में बागड़पुर रोड स्थित निर्माणाधीन मकान की छत पर मजदूर की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव घुंघराला निवासी गुलशेर(30) बुधवार सुबह साथियों के साथ बागड़पुर रोड स्थित एक कॉलोनी में निर्माणाधीन मकान पर मजदूरी करने पहुंचा था। गुलशेर छत पर सरिया सीधा कर रहा था। इस दौरान सरिया हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। करंट की चपेट में आकर गुलशेर गंभीर रूप से झुलस गया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मकान पर काम कर रहे अन्य मजदूरों व आसपास के लोगों की मदद से मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। गुलशेर की मौत कर खबर गांव में पहुंची तो परिजनों में कोहराम मच...