आगरा, सितम्बर 6 -- ढोलना के गांव बिरसुआ में शुक्रवार की शाम छत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हुई किशोर की मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीण शनिवार की सुबह आबादी क्षेत्र से होकर गुजर रही हाईटेंशन लाइन हटवाने को प्रदर्शन करने बिलराम बिजली घर पर पहुंच गए। ग्रामाणों के प्रदर्शन की सूचना पर ढोलना के कोतवाली प्रभारी गोविंद बल्लभ शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने बिजली अधिकारियों से मांग की कि गांव में होकर गुजर रही विद्युत लाइन तुरंत हटवाई जाए। जिससे ग्रामीण खुद को सुरक्षित महसूस करें। बिरसुआ गांव में विद्युत तार की चपेट में आने से किशोर की मौत हो गई थी। परिवार के चार लोग करंट से गंभीर रूप से झुलस गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...