बुलंदशहर, जनवरी 25 -- क्षेत्र के ग्राम नयावास निवासी एक 25 वर्षीय युवक की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने घटना की जानकारी होने से इनकार किया है। गाँव नयावास के प्रधान रामवीर ने बताया गाँव निवासी सौरभ पुत्र भूपेंद्र सिंह की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह हादसा रविवार सुबह करीब 10:30 बजे उस समय हुआ, जब युवक रामनगर गांव में एक निर्माणाधीन मकान पर लेंटर डालने का कार्य कर रहा था। परिजनों के अनुसार सौरभ पुत्र भूपेंद्र, निवासी नयावास रामनगर गांव में लक्ष्मण सिंह के निर्माणाधीन मकान पर मजदूरी कर रहा था। मकान के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन बिजली लाइन के अत्यधिक नजदीक काम करते समय सोनू अचानक उसकी चपेट में आ गया। तेज करंट लगते ही वह गंभीर रूप से झुलस गया और मौके पर ही गिर पड़ा...