पीलीभीत, सितम्बर 19 -- बिलसंडा। नगर से सटे रौतापुर रोड पर गुरुवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। ट्रक सवार मजदूर बिजली लाइन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। साथियों उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। थाना क्षेत्र के गांव रामपुर अमृत निवासी प्रियांशु मिश्रा मजदूरी का कार्य करता है। गुरुवार सुबह वो अपने अन्य साथियों के साथ ट्रक पर सवार होकर मरौरी गांव में भूसा लेने जा रहे थे। रौतापुर रोड पर अचानक ट्रक बिजली तारो में फंस गया। प्रियांशु ने ट्रक फंसा होने पर ऊपर चढ़कर देखने लगा इसी दौरान वो हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। गंभीररूप से झुलसने के बाद हड़कंप मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...