बागपत, अगस्त 7 -- दाहा बस स्टैंड पर बुधवार को हाइटेंशन लाइन की चपेट में आकर एक बंदर की मौत हो गई। बंदर की मौत से गुस्साए साथी बंदरों ने राहगीरों पर हमला कर दिया। दाहा बस स्टैंड पर बुधवार को गढ़ी कांगरान मार्ग के किनारे एक पीपल के पेड़ पर बैठे बंदर की हाइटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आकर मौत हो गई। पेड़ के ऊपर से होकर हाइटेंशन विद्युत लाइन जा रही है। जैसे ही बंदर पेड़ से नीचे गिरा तो गुस्साए साथी बंदरों ने राहगीरों पर हमला शुरू कर दिया। हमले में गढ़ी कांगरान निवासी जयवीर, सन्नी दाहा, शाहपुर निवासी आशु, आकिल घायल हो गए। घायलों ने आस पास के चिकित्सकों से अपना उपचार कराया। वहीं स्टैंड वासियों ने मृत बंदर को उठाने का प्रयास किया, लेकिन साथी बंदर मृत बंदर को जंगल में उठाकर ले गए। ग्रामीणों ने बताया कि बंदर के मरने के बाद साथी बंदरों द्वारा राहगीरों...