बदायूं, जनवरी 12 -- बिसौली, संवाददाता। खेत में तारकशी के लिए गड्ढा खोदते समय किसान की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। परिजनों ने विद्युत निगम के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से हादसा होने का आरोप लगाया है। परिजनों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली क्षेत्र के गांव सहावर शाह निवासी राजकुमार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रविवार को वह अपने पिता सत्यपाल 45 वर्ष व छोटे भाई सचिन के साथ के साथ खेत की तारकशी करने के लिए लकड़ी गाढ़ने के लिए लडडा बोगी से गड्ढा कर रहे थे। इसी बीच अचानक लड्डा बोगी ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टच हो गई। जिससे करंट लगने से उसकी पिता की मौत हो गई। जब उन लोगों ने आकर देखा तो पिता मृतावस्था में पड़े थे। उनकी चीखपुकार सुनकर आसपास खेतों पर काम कर रहे किसान एकत्र हो गए। ...