बदायूं, फरवरी 14 -- मूसाझाग क्षेत्र के काजी सहोरा गांव में घर के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोग करंट की चपेट में आकर झुलस गए। हादसे के बाद सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर देखते हुए उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। काजी सहोरा गांव के रहने वाले 65 वर्षीय चंद्रपाल अपनी डेढ़ साल की नातिन प्रतिभा को छत पर खिला रहे थे। इसी दौरान उनका हाथ घर के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टच हो गया। जिससे वे करंट की चपेट में आ गए। चंद्रपाल और उनकी नातिन को करंट लगते ही बिजली का तार टूटकर छत पर गिर गया, जिससे पूरे घर में करंट फैल गया। पुत्रवधू भी आई चपेट में करंट फैलने से चंद्रपाल की पुत्रवधू मिथिलेश भी इसकी चपेट में आकर झुलस गईं। परिवार के लोग आनन-फानन में तीनों को जिला अस्पताल लेकर पहुं...