पीलीभीत, जनवरी 30 -- पीलीभीत। अमरिया के बाजार में दुकान के सामने टीन शेड डालते समय हाई टेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने से वेल्डर गंभीर रूप से झुलस गया। थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम अण्डरायन निवासी इमरान की ग्राम दलेलगंज में वेल्डिंग की दुकान है। गुरुवार शाम वह थाना अमरिया क्षेत्र के टांडा मार्केट में हंसपाल की दुकान पर टीन शेड लगा रहा था। इसी दौरान दुकान के सामने से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आकर वह झुलस गया। चीखपुकार सुनकर व्यापारियों ने बिजली विभाग को सूचना दी और विद्युत लाइन बंद कराई गई। इसके बाद उसकी उपचार के लिए कस्बे के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...